हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कासमपुर, बोडाहेड़ी, रनसुरा,मुकरपुर, गढ़ी संघीपुर आदि में ईदगाह और घर घर पहुंचकर लोगों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ईद भाईचारे और प्रेम का पर्व है। जिसमे सभी गिले शिकवे मिटाकर लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हर जाति धर्म वर्ग का सम्मान करना चाहिए। देश के मौजूदा हालात को देखते हुए भाईचारा और आपसी स्नेह बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर मौलाना सैय्यद,शाहिद हुसैन,मौलवी जमरूद्दीन,प्रधान खलील अहमद,मंसूर प्रधान ,जुनैद आलम,जुल्फिकार अली,सुनील प्रधान,शाहरुख,नौमान अली,कारी शहजाद,फरमान ,नफीस, गुफरान, तोसीफ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment