कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के साथ पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कम्पनियों की नकेल कसने की मांग की।ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम द्वारा उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 दुर्गानगर,भूपतवाला,हरिद्वार में कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य कासा ग्रीन कम्पनी को दिया गया है। कासा ग्रीन कम्पनी द्वारा ना तो गली-मौहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है ना ही सड़कों पर पड़े कूड़ें को हटाया जा रहा है। यात्रा सीजन प्रारम्भ हो गया है जिसके चलते हरिद्वार शहर विशेष कर उत्तरी हरिद्वार में अनेक आश्रम,धर्मशालाएं,होटल स्थित होने के कारण तीर्थयात्रियों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है जिस कारण वार्ड नं-3 के दुर्गानगर,मुखिया गली,कैलाश गली एवं पावन धाम मार्ग में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कूड़ा वाहन भी क्षेत्र में प्रतिदिन आकर कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन नहीं कर रहा है। कूड़े का निस्तारण नहीं होने के चलते क्षेत्रवासियों व तीर्थयात्रियांे को भारी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि यात्रा सीजन के चलते उत्तरी हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का भारी दवाब है जिस कारण आश्रम, धर्मशालाओं में धार्मिक आयोजन सम्पन्न हो रहे हैं। आश्रम, धर्मशालाओं से भी कूड़ा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है। पार्षदों ने नगर आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि कूड़ा कलेक्शन वाली कम्पनियों को शीघ्र कूड़ा निस्तारण के आदेश प्रदान करें। कम्पनी के गैर जिम्मेदार रवैये के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल हो रही है। जनहित में कम्पनी से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था लेकर नगर निगम स्वयं अथवा दूसरी कम्पनी के माध्यम से सफाई व्यवस्था का संचालन करे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सचेतक लोकेश पाल,पार्षद अनुज सिंह,उदयवीर सिंह चौहान शामिल रहे।
Comments
Post a Comment