हरिद्वार। सेवा भारती हरिद्वार द्वारा वार्षिकोत्सव 2023 का आयोजन क्रिस्टल वर्ल्ड पार्क में किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार के विभिन्न संस्कार केंद्रों के छात्र.छात्राएं तथा सेवा भारती हरिद्वार के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे। हरिद्वार नगर अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने सभी अतिथिगण व सदस्यों का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष डॉ अजय पाठक ने सेवा भारती के कार्य तथा उद्येश्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि अभावग्रस्त क्षेत्रों मे बच्चों को संस्कार देने से समाज तथा देश की उन्नती में बच्चों की सहभागिता बढ़ती है। मुख्य अतिथि तथा सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र पाल रावत ने सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले प्रमुख समाज सेवियो तथा साँस्कृतिक प्रस्तुती में प्रतिभाग करने वाले बच्चों कों पुरस्कृत किया। सेवा भारती के संस्कार केन्द्रों के बच्चों ने उत्तराखंड के लोक गीतो और देश भक्ति के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। हरिद्वार के नगर सचिव डॉ महेंद्र सिंह असवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, नगर कोषाध्यक्ष धर्मानंद कडंवाल, जिला मंत्री दिनेश चंद्र सकलानी, एस के गर्ग, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडेजा, प्रांतीय मंत्री सुधांशु वत्स, प्रांतीय मातृ मंडल अध्यक्ष सुनीता भटट्, सुभाष चंद्र हंस ने भी विचार व्यक्त किए। सेवा भारती द्वारा इस दौरान विभिन्न सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले ज्ञानेश अग्रवाल निदेशक हिमालय इको पार्क, डाक्टर दीपक कुमार, आर के मिशन अस्पताल लाल सिंह, तथा चौधरी विनोद रजनी गोयल मधुबाला गर्ग को सम्मानित किया। विभिन्न केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उपहार भी प्रदान किए तथा शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। प्रांतीय संरक्षक एमसी काला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है बच्चों को विभिन्न माध्यमों से अपना ज्ञानवर्धक करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। एमसी काला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ललित पांडे सीमा चौहान जिला कोषाध्यक्ष एमके अग्रवाल सतीश चंद शर्मा सीपी शर्मा धर्मानंद कंडवाल वर्षा पाल आरती सैनी रूबी शीतल प्रताप सिंह रमेश बघेल सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment