हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक, नकदी और बाइक भी बरामद की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस टीम ने आनंदवन समाधि कट रोड़ी बेलवाला के पास से बाइक से स्मैक तस्करी सत्य प्रकाश गिरी चेला महंत आरती गिरी निवासी गाजीवाला हिमालयन स्कूल के सामने थाना श्यामपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्ज से स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू, 42 हजार रूपए और बाईक बरामद की गयी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण सिंह रावत व कांस्टेबल चेतन सिंह शामिल रहे।
Comments
Post a Comment