हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को गांजे समेत गिरफ्तार किया है। चरस, गांजा, स्मैक, शराब आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा आन्नेकी पुल के समीर से गिरफ्तार किए गए आरोपी मिन्टू कुमार के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र चौहान,कांस्टेबल सतेन्द्र,गजेंद्र प्रसाद व मनीष शामिल रहे। दूसरी और कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से किसी संगीन घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार लोगों को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक आरोपी को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। कृष्णा पुत्र नरसिंह गुप्ता निवासी विष्णु लोक कालोनी,विक्की कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी निर्मल बस्ती शिवालिक नगर,.शिव कुमार पुत्र श्याम सिंह व रॉबिन कुमार पुत्र फकीर चन्द निवासी पीरपुरा मंगलौर के कब्जे से चाकू व शिवा पुत्र बालेन्द्र निवासी गइरजुड्डा थाना मंगलौर के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अरविन्द रतूड़ी, कांस्टेबल आनन्द तोमर, गम्भीर तोमर, अजय, महेशानंद व दिगपाल राणा शामिल रहे।
Comments
Post a Comment