हरिद्वार। हिन्दू रक्षा सेना के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने हरिद्वार संसदीय सीट से किसी संत को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग की है। बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि हरिद्वार से अब तक गैर संत ही सांसद चुने जाते रहे हैं। जिसके चलते हरिद्वार का आध्यात्मिक विकास नही हो पाया। हरिद्वार में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है। संतों के मठ,मंदिरों,आश्रमों पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में सभी दलों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर संत को टिकट देने की मांग की जा रही है। ताकि हरिद्वार का आध्यात्मिक स्वरूप पुर्नजीवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनाए कानून के अनुसार कोई गैर हिंदू हरिद्वार नगर निगम की पांच किलोमीटर की परिधि में नहीं रह सकता है। लेकिन षडयंत के तहत हरिद्वार में उनकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उनके कारोबार स्थापित हो गए है। हरिद्वार आने वाले आस्थावान श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होने के कारण उनकी आस्था क्षीण हो रही है। हरिद्वार के आश्रम मठ मंदिरों में कब्जे होने पर राजनैतिक संरक्षण मिलता है। साधु संतों का उत्पीड़न होता है। राजनीतिक संरक्षण के चलते हरिद्वार भूमाफियाओं का अड्डा और मांस मदिरा का केंद्र बन गया है। कुंभ क्षेत्र का आध्यात्मिक स्वरूप लगातार बिगड़ रहा है। हरिद्वार के आध्यात्मिक स्वरूप को बचाने, मठ मंदिरों और संतों की रक्षा, हरकी पैड़ी और गंगा के स्वरूप को बचाने के लिए हरिद्वार का सांसद एक संत बने। भारत साधु समाज के कार्यकारी अध्यक्ष योगी सत्यव्रतानंद ने कहा कि जिस प्रकार से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक सन्यासी मुख्यमंत्री सरकार चला रहे हैं। उसी प्रकार से संत नगरी हरिद्वार से किसी संत को आगे बढ़कर हरिद्वार संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। जिससे हरिद्वार की जनता व संतों उचित न्याय दिलाया जा सके। भारत साधु समाज के प्रदेश प्रवक्ता श्रीमंहत रविन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि देश में गाय,गंगा,गायत्री,संतों और सनातन संस्कृति की उपेक्षा होती चली आ रही है। ऐसी स्थिति में हरिद्वार सीट से किसी संत को ही धर्मनगरी हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना चाहिए।
Comments
Post a Comment