हरिद्वार। नाबालिग के साथ अश्लील कर रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली नाबालिका को एक युवक बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करते हुए बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसे युवक के चुंगल से छुड़ाया और कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी समीर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी पांवधोई ज्वालापुर को पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment