हरिद्वार। श्री वैश्यबंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने ऋषिकुल विद्यापीठ के नवनियुक्त कुलसचिव डा.संजय गुप्ता का फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कुलसचिव डा.संजय गुप्ता का अभिनंदन करते हुए श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के लोग शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा सहित तमाम क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश की प्रगति में योगदान कर रहे हैं। वैश्य समाज से जुड़े शिक्षाविद् डा.संजय गुप्ता के ऋषिकुल विद्यापीठ जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का कुलसचिव बनने से वैश्य समाज का गौरव बढ़ा है। पार्थ अग्रवाल ने डा.संजय गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज व्यापार के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अहम भूमिका निभाते हुए देश के विकास में सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि डा.संजय गुप्ता के ऋषिकुल विद्यापीठ का कुलसचिव बनने से समाज के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए डा.संजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा जीवन में प्रगति करने का सबसे सशक्त माध्यम है। शिक्षित समाज राष्ट्र की उन्नति में निरंतर अपना योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। स्वागत करने वालों में कशिश मित्तल,रविन्द्र गुप्ता,महावीर प्रसाद मित्तल,गिरीश अग्रवाल,अश्विन मित्तल,माध्विक मित्तल, आशीष गुप्ता आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment