हरिद्वार। वार्ड 40 पीठ बाजार के पार्षद सुहेल अख्तर के प्रस्ताव पर स्वीकृत 40 मीटर सीवर लाईन व 40 मीटर सीसी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी व पूर्व राज्य मंत्री नईम अख्तर कुरैशी ने किया। इस अवसर पर राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही विकास की पक्षधर रही है और कांग्रेस पार्षद सुहेल अख्तर वार्ड में जनसुविधाओं के विकास के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी ने कहा कि पार्षद सहुेल अख्तर वार्ड की जनता से सीधा संवाद स्थापित कर जनसमस्याओं को दूर करने में निरंतर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान और सुविधाओं का विकास करना कांग्रेस की नीति है। पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है। उस पर खरा उतरते हुए जनता से किए सभी वादों का पूरा किया जाएगा। सुहेल अख्तर ने कहा कि 40 मीटर सीवर लाईन और 40 मीटर सीसी रोड़ का निर्माण पूरा होने पर वार्ड के लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तराखंड में लगातार मजबूर हो रही है। सभी कार्यकर्ता दृढ़ संकल्प के साथ प्रदेश नेतृत्व के साथ पार्टी को मजबूत करने में सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस एससी एसटी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल,खालिद कुरैशी, नाहिद कुरैशी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज कुरेशी,बाला कुरैशी,इरफान कुरैशी, कदीर कुरेशी, मुन्ना कुरैशी, सोनू कुरैशी, शहजाद कुरेशी, सलीम कुरेशी, मेयर प्रतिनिधि गालिब कुरेशी, नदीम कुरैशी, शमशाद कुरैशी, साबिर अली,दानिश अली,जीशान कुरैशी, गुलशन कुरैशी, अनीस कुरैशी, इमरान कुरेशी, फरमान कुरेशी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment