हरिद्वार। अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंची हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनूपमा रावत प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता के दुर्यव्हार पर भड़क उठी। अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज विधायक ने प्राधिकरण में काफी देर तक डेरा डाल दिया। हलांकि बाद में अधिशासी अभियंता की ओर से लिखित में माफी मांगने के बाद उनका गुस्सा शांत हुआ, वह मौके से गई चली गई। बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत अपने क्षेत्र के विकास कार्यों एवं प्राधिकरण की ओर से जारी नोटिस को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव से मिलने के लिए पहुंची, लेकिन सचिव के वहां मौजूद नहीं होने पर उन्होंने प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी के कार्यालय पहुंची, विधायक ने अधिशासी अभियंता से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी चाही,आरोप है कि इस पर अधिशासी अभियंता भड़क उठे। आरोप है कि विकास कार्यों की प्रगति और नोटिस के बारे में पूछने पर अभियंता ने दुर्व्यवहार किया। विधायक ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता ने सरकारी कार्यालय में गुटखे का सेवन किया और उन्हें विकास कार्यों के स्टेटस देने के लिए पहले से समय लेने की बात कही। विधायक ने आरोप लगाया कि अभियंता ने किसी भी जनप्रतिनिधि से डरने की बात कहीं। विधायक की नाराजगी को देखकर अधिशासी अभियंता ने स्वयं को बीपी और दिल की बीमारी की दिक्कत बताते हुए अपने कार्यालय में ही अपना फोन चश्मा छोड़कर निकल गए जिससे नाराज होकर अनुपमा रावत ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी सचिव को दी। कुछ ही देर बाद सचिव उत्तम सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पता चला कि अभियंता की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर विधायक ने इस दौरान स्पष्ट कर दिया ऐसे नहीं जाएंगी, जब तक अधिशासी अभियंता प्राधिकरण नहीं आते। कुछ देर बाद वहां पहुंचे और उन्होंने उनसे हाथ जोड़कर लिखित में माफी मांगी, जिसके बाद विधायक वहां से चली गई। इस संबंध में विधायक अनुपमा रावत के अनुसार भाजपा सरकार में ब्यूरोक्रेसी हावी हो चुकी है। विधायक जैसे जनप्रतिनिधियों के साथ जब इस तरह के दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो आम जनता कितनी परेशान होती होगी। इस संबंध में वे नेता प्रतिपक्ष से वार्ता कर इस मामले को विधानसभा में उठाएंग।े जब कोई कर्मचारी अधिकारी बीमार है तो उसे छुट्टी लेकर आराम करना चाहिए। एक बीमार व्यक्ति पूरे सिस्टम को बीमार कर रहा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment