हरिद्वार। जनपद व राज्य स्तरीय चैंम्पियनशिप में आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् के खिलाड़ी विजयी ध्वज लहराकर लौटे। इस अवसर पर आचार्यकुलम् में हर्षोल्लास का वातावरण रहा। उल्लेखनीय है कि आज आचार्यकुलम् के खिलाड़ियों ने अपने क्रीड़ा कौशल से हरिद्वार जनपद को ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। संस्थान के चार बालकों तथा छः बालिकाओं सहित 10 विद्यार्थियों को उत्तराखंड राज्य की बास्केटबॉल चैंम्पियनशिप में प्रतिभाग करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। आज ही जनपदीय बास्केटबॉल चैंम्पियनशिप 2023 में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में आचार्यकुलम् की बालिकाओं को प्रथम जबकि बालकों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही जनपदीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2023 में आयु वर्ग के अनुसार 13 वर्ष से कम की युगल स्पर्धा में अर्पिता और मधु को स्वर्ण अंजलि और मानवी को रजत,15 वर्ष से कम की एकल स्पर्धा में अंशिका को रजत, दीक्षा और साक्षी को कांस्य जबकि इसी वर्ग की युगल स्पर्धा में दीक्षा और अंशिका को स्वर्ण तथा जयश्री और यदुकुल्या को रजत,17 वर्ष से कम की एकल स्पर्धा में दीक्षा को स्वर्ण,19 वर्ष से कम की युगल स्पर्धा में अंजलि और अंशिका को स्वर्ग पदक प्राप्त हुआ। बालकों में 19वर्ष से कम की एकल स्पर्धा में दिव्यांशु आर्य को कांस्य, इसी वर्ग की युगल स्पर्धा में चिराग और दिव्यांशु आर्य को रजत तथा दिव्यांशु यश और रजत को कांस्य,17वर्ष से कम की एकल स्पर्धा में रजत को कांस्य जबकि इसी वर्ग की युगल स्पर्धा में दिव्यांशु यश और दिव्यांशु आर्य को कांस्य,15 वर्ष से कम की युगल स्पर्धा में अंशुमान तोमर और कारमा नेगी को स्वर्ण,13 वर्ष से कम की युगल स्पर्धा में अभिनव और देवांश को रजत पदक प्राप्त हुआ। कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण 4 रजत और 6 कांस्य पदकों सहित कुल 15 पदक प्राप्त हुए। उक्त सुअवसर पर अपने आशीर्वचन प्रदान करते हुए आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ0 ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन’ ने कहा कि ‘बास्केटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष अभिनंदनीय है।’इस अवसर पर आचार्यकुलम् की प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल सहित सभी खिलाड़ी, आचार्य व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment