हरिद्वार। निर्जला एकादशी के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने छबील का आयोजन कर राहगीरों को ठंडा मीठा शर्बत वितरित किया। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के समीप लगायी गयी छबील पर शर्बत वितरण करने में संगठन से जुड़े तमाम वरिष्ठजनों ने सहयोग किया। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म में गर्मी के मौसम में प्यासे को ठंडा जल पिलाने की मान्यता है। इसलिए संगठन की और से निर्जला एकादशी के अवसर पर प्रतिवर्ष छबील का आयोजन राहगीरों को ठंडा मीठा शर्बत वितरित किया जाता है। जिसमें संगठन के सभी सदस्य सहयोग करते हैं। इस दौरान अनूप सिंह, हरदयाल अरोड़ा, बाबूलाल सुमन, चौधरी चरण सिंह, गुलाब राय, बदन सिंह, सुभाष ग्रोवर, श्याम सिंह, महेंद्र लाल शर्मा, उमेश कुमार, एससीएस भास्कर, गजेंद्र ओबरॉय, आरपी शर्मा, जगदीश आहूजा, संत कुमार शर्मा, महेश चंद त्यागी आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment