हरिद्वार। सिटी स्पोर्टस कांपलेक्स में आयोजित प्रथम स्मैसर बैडमिंटन चौंपियनशिप प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में सिटी स्पोर्ट्स कांपलेक्स और आचार्यकुलम के खिलाड़ी छाए रहे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के एकल और डबल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अलग-अलग आयु वर्ग में खेले गए मैचों में अंडर-11 में अभिनय सिंह नेगी ने ध्रुव को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। अंडर 13 बालक वर्ग में दिव्यांश भारद्वाज ने पहला और रुद्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 बालक वर्ग में अविरल पहले और अतुल्य नेगी दूसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में विशाल कुमार पहले आराध्य सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में अंशुल मेहरा ने यश अरोरा को मात दी। बालिकाओं के अलग-अलग आयु वर्ग में स्नेहा डांगर ने अंडर 11 और अंडर-13 में पहला और तीसरा स्थान प्राप्त कर दोहरा खिताब जीता। जबकि अंडर 11 में स्वास्तिका विश्नोई ने दूसरा और अंडर-13 में अदिति चौहान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 में अंशिका ने बाजी मारी तो अदिति चौहान दूसरे स्थान पर रही। बालिका 17 आयु वर्ग में दीक्षा चौधरी पहले स्थान पर जबकि दिव्यांशी त्यागी दूसरे स्थान पर रही। 19 आयु वर्ग में प्रियांशी पहले और अंशिका दूसरे स्थान पर रही.। डबल में बालिका वर्ग के अंडर 13 में मधु और अर्पिता ने पहला स्थान हासिल किया। अंजली कुमारी और मानवी ने अंडर 15 में अंशिका और दीक्षा और यदुकुलया और जयश्री को हराकर पहला स्थान हासिल किया। अंडर-19 आयु वर्ग में मेघा, प्रियांशी की जोड़ी अव्वल रही। जबकि अंशिका और अंजलि दूसरे स्थान पर रही। अंडर 13 बालक वर्ग में वंश अग्रवाल और धैर्य पहले स्थान पर जबकि दिव्यांश और अभिनव दूसरे स्थान पर रह। 15 आयु वर्ग में कर्मा और अंशुमन ने वेदांत और विभूत को हराकर पहला स्थान हासिल किया। अंडर-17 में आराध्या और विशाल ने पहला मनित और यश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर एसडीम भगवानपुर आशीष मिश्रा,जोतराम जोशी एएसपी,सिक्योरिटी एवरेस्ट कंपनी से प्लांट हेड रमेश्,प्लांट हेड अनवर खान,एचआर हेड कैलाश ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर की भूमिका में गौरव गुप्ता,जबकि चीफ रेफरी की भूमिका में सुमन कुमार रहे। आयोजन समिति के सचिव सनप्रीत सिंह ढींगरा,कोषाध्यक्ष रचित उपाध्यक्ष, पुष्पेंद्र जोशी,संयुक्त सचिव प्रशांत चौधरी,हेमलता चौहान,नितेश भंडारी,सुनैना,अभिनव,अंश,दिव्यांशी आदि ने सहयोग किया।
हरिद्वार। सिटी स्पोर्टस कांपलेक्स में आयोजित प्रथम स्मैसर बैडमिंटन चौंपियनशिप प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में सिटी स्पोर्ट्स कांपलेक्स और आचार्यकुलम के खिलाड़ी छाए रहे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के एकल और डबल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अलग-अलग आयु वर्ग में खेले गए मैचों में अंडर-11 में अभिनय सिंह नेगी ने ध्रुव को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। अंडर 13 बालक वर्ग में दिव्यांश भारद्वाज ने पहला और रुद्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 बालक वर्ग में अविरल पहले और अतुल्य नेगी दूसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में विशाल कुमार पहले आराध्य सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में अंशुल मेहरा ने यश अरोरा को मात दी। बालिकाओं के अलग-अलग आयु वर्ग में स्नेहा डांगर ने अंडर 11 और अंडर-13 में पहला और तीसरा स्थान प्राप्त कर दोहरा खिताब जीता। जबकि अंडर 11 में स्वास्तिका विश्नोई ने दूसरा और अंडर-13 में अदिति चौहान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 में अंशिका ने बाजी मारी तो अदिति चौहान दूसरे स्थान पर रही। बालिका 17 आयु वर्ग में दीक्षा चौधरी पहले स्थान पर जबकि दिव्यांशी त्यागी दूसरे स्थान पर रही। 19 आयु वर्ग में प्रियांशी पहले और अंशिका दूसरे स्थान पर रही.। डबल में बालिका वर्ग के अंडर 13 में मधु और अर्पिता ने पहला स्थान हासिल किया। अंजली कुमारी और मानवी ने अंडर 15 में अंशिका और दीक्षा और यदुकुलया और जयश्री को हराकर पहला स्थान हासिल किया। अंडर-19 आयु वर्ग में मेघा, प्रियांशी की जोड़ी अव्वल रही। जबकि अंशिका और अंजलि दूसरे स्थान पर रही। अंडर 13 बालक वर्ग में वंश अग्रवाल और धैर्य पहले स्थान पर जबकि दिव्यांश और अभिनव दूसरे स्थान पर रह। 15 आयु वर्ग में कर्मा और अंशुमन ने वेदांत और विभूत को हराकर पहला स्थान हासिल किया। अंडर-17 में आराध्या और विशाल ने पहला मनित और यश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर एसडीम भगवानपुर आशीष मिश्रा,जोतराम जोशी एएसपी,सिक्योरिटी एवरेस्ट कंपनी से प्लांट हेड रमेश्,प्लांट हेड अनवर खान,एचआर हेड कैलाश ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर की भूमिका में गौरव गुप्ता,जबकि चीफ रेफरी की भूमिका में सुमन कुमार रहे। आयोजन समिति के सचिव सनप्रीत सिंह ढींगरा,कोषाध्यक्ष रचित उपाध्यक्ष, पुष्पेंद्र जोशी,संयुक्त सचिव प्रशांत चौधरी,हेमलता चौहान,नितेश भंडारी,सुनैना,अभिनव,अंश,दिव्यांशी आदि ने सहयोग किया।
Comments
Post a Comment