हरिद्वार। निर्जला एकादशी के अवसर पर समाजसेवी पंकज माटा के संयोजन में छबील का आयोजन कर राहगीरों को ठंडा शर्बत वितरित किया गया। खन्ना नगर में आयोजित छबील पर राहगीरों को ठंडा शर्बत वितरित करते हुए पंकज माटा ने कहा कि हिंदु धर्म में सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कहा कि प्यासे को शीतल जल पिलाना बेहद पुण्यदायी कार्य है। इसको देखते हुए गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडा शर्बत वितरित किया गया। उन्होंने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। गंगा स्नान करने के साथ सभी श्रद्धालुओ को माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल रखने का संकल्प करना चाहिए। गंगा या गंगा घाट पर कोई भी ऐसी भी ऐसी सामग्री न छोड़े जिससे मा गंगा प्रदूषित हो। गंगा स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक होने के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान पुरूषोत्तम अग्रवाल, अभितेश गुप्ता,अतुल गोयल,मधु जैन,वंदना गुप्ता,आशीष चौधरी,राजेश कुमार, नरेंद्र, वरूण वर्मा, संजय सैनी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment