हरिद्वार। गंगा दशहरे के अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार द्वारा समाजसेवी कृष्ण कुमार व मुकेश अग्रवाल के सहयोग से श्रद्धालुओं को ठण्डा शर्बत व प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी कृष्ण कुमार व मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हिंदू समाज के महत्वपूर्ण पर्व गंगा दशहरे पर श्रद्धालुओं को ठण्डा शर्बत व प्रसाद वितरित करने का विशेष महत्व है। सभी को इस प्रकार के कार्यो में सहयोग करना चाहिए। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था अपने विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में निरंतर योगदान कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था की और से स्वास्थ्य जांच शिविर, जरूरतमंद बच्चों को पाठय पुस्तकें व लेखन सामग्री वितरण, निराश्रित लोगों को भोजन व वस्त्र वितरण के साथ विभिन्न पर्वो के अवसर पर प्रसाद वितरण आदि गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामाजिक गतिविधियों में वैश्य समाज के सभी लोगों का सहयोग संस्था को निरंतर मिलता है। इस अवसर पर पराग गुप्ता, पदम गुप्ता,विनित अग्रवाल,महावीर मित्तल,रविन्द्र गुप्ता,वीके गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल,अशोक गुप्ता,शशी अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल, रागनी अग्रवाल, विनती जैन, प्रगति गुप्ता,विजेश गुप्ता,मोनिका गर्ग,अमिता जैन,मंजुला शास्त्री आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment