हरिद्वार। भेल प्रबंधन की लापरवाही के चलते सेक्टर 1 का मार्केट मात्र 1 घंटे की बरसात में ही तालाब में तब्दील हो गया। बीते सोमवार को तड़के से ही हो रही वर्षा के कारण भगत सिंह चौक चंद्राचार्य चौक पर जलभराव हुआ जिसके लिए भेल प्रबंधन ही जिम्मेदार है। भेल द्वारा नाले की सफाई ना कराने के कारण और बरसात के पानी को एकत्र करने व भराव से बचाने के लिए भेल ने छह तालाब बनाये थे। जिसमे से मात्र दो ही कामयाब है और चार बेकार। यह जनकारी एसडीएम पूरण सिंह राणा ने जल भराव के कारणों के निरीक्षण से स्पष्ट हुई। जिसके लिए भेल आधिकारियों सख्त लहजे मे तालाब को 3 जुलाई तक कारगर बनाने के आदेश दिये है। क्योंकि 3 जुलाई को जिलाधिकारी ने जलभराव को लेकर बैठक बुलाई है। सोमवार से लगातार थोड़ी सी भी बरसात भेल के सेक्टर एक मार्केट पर आफत बन रोजाना टूट रही है। भेल सेक्टर 1 के मार्केट में जलभराव से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है,परंतु भेल प्रबंधन की कुंभकरणी नींद कब टूटेगी इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है। व्यापारियों की माने तो हाकी मैदान की सटी नाली विधायक मदन कौशिक के पुत्र की शादी के लिए दिए गए मैदान की सफाई व सड़क के समीप समतलीकरण के चलते नाली मिट्टी से पाट दी गई,जिस कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है। मैदान का समस्त पानी नाली नही होने के चलते सड़क पर बहता हुआ मार्केट मे भर रहा है जो वर्षा बंद होने के छह सात घंटे बाद ही उतरता है। और दुकानों तक पहुँचने का रास्ता भी जल मग्न हो जाता है। ऐसा नहीं है कि भेल अधिकारियों को इसका संज्ञान नहीं बड़े अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते रहते हैं फिर भी इस ओर भेल प्रबंधन का कोई ध्यान नही।
Comments
Post a Comment