हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर कार्यशाला का आयोजन कर रेलवे पुलिस के सहयोग के लिए नियुक्त किए गए उत्तराखंड रेल प्रहरियों को पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे सुश्री अरूणा भारती की मौजूदगी में रेलवे चिकित्सालय के फार्मासिस्ट द्वारा सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यशाला के दौरान रेल प्रहरियों को पहचान कार्ड भी वितरित किए गए। कार्यशाला में एसपी रेलवे अजय गणपति कुंभार ने रेल प्रहरियों को जानकारी देते हुए कहा कि घायल व्यक्ति मिलने पर तत्काल प्राथमिक उपचार कर फर्स्ट रेस्पोंडर की भूमिका निभाने के साथ संदिग्धों की सूचना जीआरपी को दें। एसपी अजय गणपति कुंभार ने बताया कि जीआरपी के अन्य थाना क्षेत्रांतर्गत भी उत्तराखंड रेल प्रहरी बनाए गए हैं व सभी को उत्तराखंड रेल प्रहरी पहचान कार्ड वितरित किए गए हैं। भविष्य में भी इसी प्रकार से रेल प्रहरियों को जानकारी देने हेतु कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। सभी थानाध्यक्षों को प्रत्येक माह रेल प्रहरियों की गोष्ठी लेने हेतु निर्देशित किया गया है। एसपी अजय गणपति कुंभार व एएसपी सुश्री अरूणा भारती ने कांवड़े मेले के संबंध में जीआरपी द्वारा की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जीआरपी द्वारा कांवड मेले के दौरान जीआरपी क्षेत्रान्तर्गत तीन जोन ऋषिकेश,हरिद्वार,लक्सर व 6 सेक्टर योगनगरी,ऋषिकेश,हरिद्वार,ज्वालापुर,लक्सर व रुङकी बनाए गए हैं। संपूर्ण जीआरपी क्षेत्रान्तर्गत कावड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतू अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सम्बन्धित थानाध्यक्ष को जोन प्रभारी व उप निरीक्षक को सेक्टर प्रभारी नामित किया गया है। कांवड़ मेले के दौरान जहरखुरानी, उठाइगिरों, टप्पेबाजों, बच्चा चोर गिरोह व नशे संबंधी आदि अपराधों की रोकथाम आदि के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
Comments
Post a Comment