हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 50 दिन 150 काम अभियान के अंतर्गत टिहरी विस्थापित कालोनी वार्ड 7 में यात्री शेड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। स्थानीय निवासियों ने फूलमाला पहनाकर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए नगर पालिका कटिबद्ध है और क्षेत्रवासियों की आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे। अभियान के तहत क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। भाजपा सरकार में क्षेत्र के सभी विकास कार्य पूरे हो रहे। क्षेत्र में सभी वार्डों में अनेक सड़क,नाली व पुलिया निर्माण के कार्य गतिमान हैं। जो कार्य शेष है उन्हें भी आने वाले दिनों में शीघ्र शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज यात्री शेड का कार्य शुरू कराया गया है। यात्री शेड बनने के बाद क्षेत्रवासियों खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों को धूप व बरसात में सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,मंडल उपाध्यक्ष रितु ठाकुर ,रितेश गौड़,चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल,पवन सैनी,सुनील कौशिक,संगीता गौड ़,गोविंद रावत,लक्ष्मी रावत,संदीप धीमान,हरिओम शर्मा,प्रखर शर्मा,महावीर शर्मा,मधु शर्मा,साधना राघव ,कल्पना कुशवाहा,मनीषा त्यागी,निर्मला चिल्लवाल,रमेश चन्द,प्रेम सागर राजू,अजय कुमार,बबिता गुप्ता,कमलेश सिंह,लता नौगाई,नितिन सिंह,आरए उपाध्याय, शौकीन्दर राणा,प्रमोद डोभाल,बबलू गौड,सुरभि रानी,दीप्ती नेगी,मीनू, सरस्वती मिश्रा,मोहित शर्मा,सोहिल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment