हरिद्वार। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, आयोग के सदस्य श्यामल कुमार व पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल व जगजीवन राम ने बेलड़ा प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर निर्दोषों पर लगाए गए मुकद्मे वापस लेने की मांग की। आयोग के सदस्य श्यामल कुमार व जगजीवन राम ने बताया कि सरकार बेलड़ा प्रकरण को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा है कि क्षेत्र में शांति बहाली के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अराजकता का माहौल पैदा नहीं होने दिया जाएगा। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु डीजीपी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। परिवार को आर्थिक मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर भी विचार किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment