21वे उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंम्पियनशिप का नगर विकास मंत्री ने किया शुभारम्भ
हरिद्वार। 21वे उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह के अवसर पर ऑक्सफोर्ड स्कूल रोशनाबाद में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास,आवास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि खेल में हार जीत नहीं बल्कि प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है। हमारे उत्तराखंड के खिलाड़ी जिस प्रकार पिछले कुछ वर्षों में बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रहे है।ं यह उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश के सभी जनपदों से आए हुए टीम के बालक और बालिकाओं से परिचय प्राप्त किया और उनको शुभकामनाएं दी। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अरविंद चौहान ने कहा कि आज उत्तराखंड जैसे राज्य में बास्केटबॉल के खिलाड़ियों की प्रतिभा देशस्तर पर अपना नाम कर रही है। हमारे राज्य से अर्जुन अवॉर्डी जैसे खिलाड़ी निकल कर के आए हैं,इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में आज खेले गए मैच में बालक वर्ग में पहला मैच हल्द्वानी और टिहरी के बीच खेला गया। जिसमें 32ं.16 के स्कोर के साथ टिहरी की टीम ने जीत दर्ज की बालक वर्ग में दूसरा मैच पौड़ी और नैनीताल के बीच खेला गया जिसमें 27दृ18 से नैनीताल की टीम ने जीत दर्ज की बालक वर्ग में तीसरा मैच ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार की टीम ने 34दृ13 के साथ जीत दर्ज की वहीं बालिका वर्ग में खेले गए पहले मैच में हरिद्वार और ऋषिकेश की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें हरिद्वार की टीम ने 34.4 के साथ जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच हल्द्वानी और पौड़ी जनपद के बीच खेला गया जिसमें पौड़ी की टीम ने 22.14 के साथ जीत दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल, सुखबीर सिंह, धर्मेंद्र विश्नोई, शशांक चौहान, आलोक चौधरी, शिवम आहूजा, मयंक कंडारी, इंद्रेश गॉड, मयंक कंडारी, इंद्रेश गॉड आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment