हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्त कावड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि शिवभक्त कावड़ियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, कावड़ मार्ग दुरुस्त करने के साथ समूचे मेला क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, सचल शौचालय एवं पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में फर्जी पार्किंग स्थलों पर कड़ी निगरानी के साथ-साथ होटलों, ढाबों, पार्किंग स्थलों व शौचालय पर रेट लिस्ट चस्पा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान कुछ लोग पार्किंग के नाम पर फर्जी तरीके से वसूली करते हैं। उन पर भी रोक लगाई जाए। कांवड़ मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था लागू की जाए। जिससे कावड़ियों को कोई परेशानी ना झेलनी पड़े। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान मांस मदिरा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि बिना साइलेंसर वाले वाहना पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करे। जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले की तैयारियां पांच महीने पहले से शुरू की जानी चाहिए। अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया जाए।
Comments
Post a Comment