जल जीवन मिशन निदेशक ने योजना की प्रगति को लेकर की विभागीय अधिकारियों संग बैठक
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत गतिमान कार्यो की प्रगति एवं आई0एम0आई0एस0 में विसंगतियों को दूर करने हेतु जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक नितिन भदौरिया,अपर सचिव,पेयजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आई0एम0आई0एस0 पर अपलोडेड विसंगतियों को दूर करना तथा हर घर जल प्रमाणीकरण एवं एफ0एच0टी0सी0 की प्रगति की समीक्षा किया जाना था। मिशन निदेशक द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं के बारे मंे जानकारी ली गई तथा इन बाधाओं को दूर करने हेतु शीघ्र आश्वासन भी दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि कई ग्राम में आई0एम0आई0एस0 पर शून्य एफ0एच0टी0सी0 होने के कारण उनकी स्थिति स्पष्ट करने हेतु शाखाओं से जानकारी प्राप्त की। उक्त ग्रामों के आई0एम0आई0एस0 में डुप्लीकेशन होने की वजह से इन्हें हटाया जाना तथा कुछ गांवों के गतिमान योजनाओं अथवा आच्छादित योजनाओं से जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों को सितम्बर 2023 तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये तथा अन्य योजनायें दिसम्बर 2023 पूर्ण कर ली जाये और हर घर नल से जल प्रमाणीकरण 26 जनवरी 2024 पूर्ण कर लिया जाये। वर्तमान मंे हरिद्वार जनपद के अन्तर्गत 74.98 प्रतिशत एफ0एच0टी0सी0 हो चुके है तथा 57गांवों में 100 प्रतिशत पेयजल तथा एफ0एच0टी0सी0 के कार्य पूर्ण किये जा चुके है, जिसमें 13गांवों में हर घर जल प्रमाणीकरण भी किया जा चुका है और अन्य शेष गांवों में प्रमाणीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
बैठक में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के मुख्य अभियन्ता वी0के0 पाण्डेय सलाहकार एस0के0 शर्मा तथा एम0 मुस्तफा,अधीक्षण अभियन्ता, निर्माण मण्डल,उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हरिद्वार तथा यशबीर मल्ल,अधीक्षण अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान, हरिद्वार जितेन्द्र सिंह देव,अधीक्षण अभियन्ता,यांत्रिक मण्डल, हरिद्वार, आर0के0 गुप्ता,अधिशासी अभियन्ता,निर्माण शाखा, उ0पे0निगम ,हरिद्वार ,पी0आई0यू0 रूड़की के अधिशासी अभियन्ता सी0पी0एस0 गंगवार तथा श्रीमती चारू अग्रवाल,अधिशासी अभियन्ता, यांत्रिक शाखा,उ0पे0निगम हरिद्वार,मदन सैन वर्मा,अधिशासी अभियन्ता,उत्तराखण्ड जल संस्थान, हरिद्वार तथा चारों शाखाओं के सहायक अभियन्ता एवं अपर सहायक अभियन्ता द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
Comments
Post a Comment