हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहे तीन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से महिला से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल छीनने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने दवा चौक से रोहित कुमार पुत्र तिलकराज, गोपाल पुत्र बालकृष्ण व अक्षय पुत्र धूम सिंह निवासी सेक्टर 1 टिबड़ी को छीने गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान,कांस्टेबल पवन, सुनील तोमर, मनीष चौहान व रिपेंद्र कैंतुरा शामिल रहे।
Comments
Post a Comment