हरिद्वार। रविवार सायकाल नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही रोडवेज की बस स्कूटी को बचाने के चक्कर में हाइवे पर पलट गयी,हलांकि गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई। बस में करीब 57लोग सवार थे। 13लोग घायल हुये,जबकि शेष सकुशल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायलों को अस्पताल भेजा,जबकि क्रेन की मदद से बस को किनारें कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया। पुलिस के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूप में सायं काल सूचना प्राप्त हुई कि रोडवेज की बस हाइवे पर गायत्री अपार्टमेंट के निकट पलट गई है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल जाकर देखा तो सहगल पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर आगे सर्विस रोड पर ज्ञान लोक के सामने एक रोडवेज नजीबाबाद बस डिपो उत्तर प्रदेश यूपी 2991 नंबर की पलटी हुई थी, जिसमे यात्री चिल्ला रहे थे। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल आगे और पीछे के सीसे तोड़कर सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया व तत्काल इलाज हेतु प्राइवेट वाहनों से कुछ लोगों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया। शेष लोगों को 108 एम्बूलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। जानकारी पर ज्ञात हुआ कि कुल 57लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों को अस्पताल भेजा गया बाकी लोग ठीक थे,जिनको अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए भेजा गया। मौके पर सीओ यातायात और सीओ ज्वालापुर भी मौजूद हैं। रोडवेज बस को रोड किनारे लगाकर यातायात सुचारू रूप से चला दिया गया है।
हरिद्वार। रविवार सायकाल नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही रोडवेज की बस स्कूटी को बचाने के चक्कर में हाइवे पर पलट गयी,हलांकि गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई। बस में करीब 57लोग सवार थे। 13लोग घायल हुये,जबकि शेष सकुशल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायलों को अस्पताल भेजा,जबकि क्रेन की मदद से बस को किनारें कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया। पुलिस के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूप में सायं काल सूचना प्राप्त हुई कि रोडवेज की बस हाइवे पर गायत्री अपार्टमेंट के निकट पलट गई है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल जाकर देखा तो सहगल पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर आगे सर्विस रोड पर ज्ञान लोक के सामने एक रोडवेज नजीबाबाद बस डिपो उत्तर प्रदेश यूपी 2991 नंबर की पलटी हुई थी, जिसमे यात्री चिल्ला रहे थे। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल आगे और पीछे के सीसे तोड़कर सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया व तत्काल इलाज हेतु प्राइवेट वाहनों से कुछ लोगों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया। शेष लोगों को 108 एम्बूलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। जानकारी पर ज्ञात हुआ कि कुल 57लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों को अस्पताल भेजा गया बाकी लोग ठीक थे,जिनको अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए भेजा गया। मौके पर सीओ यातायात और सीओ ज्वालापुर भी मौजूद हैं। रोडवेज बस को रोड किनारे लगाकर यातायात सुचारू रूप से चला दिया गया है।
Comments
Post a Comment