हरिद्वार। रविवार थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी और प्रतिमाह थाने में हाजरी लगाने व आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए हर महीने थाने में हाजरी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही थाना क्षेत्र में वर्तमान में क्या कार्य कर रहे हैं। इसकी जानकारी भी थाना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। थाना अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें। अपराध किए जाने की दशा में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment