हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया। पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत बिशनपुर निवासी गौतम पुत्र मदन सिंह की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तमंचे संग फोटो का संज्ञान लेते हुए थाना पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी व कांस्टेबल संदीप राणा शामिल रहे।
Comments
Post a Comment