हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ में मंगलवार को कौशल विकास मंत्रालय,भारत सरकार के सीईओ आदरणीय वेदमणि तिवारी,श्रीमती श्रेष्ठा गुप्ता(वाइस प्रेसिडेंट) सहित अनेक गणमान्य अधिकारियों का आगमन हुआ। पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में कौशल विकास क्षेत्र में पतंजलि को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने से लेकर, यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम तथा विश्वकर्मा समृद्धि कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। पतंजलि द्वारा आयोजित किए जा रहे धरती का डॉक्टर कृषि सखियों के ट्रेनिंग से लेकर उनके सर्टिफिकेशन तक कार्य का भी के साथ किए जाने का निर्णय हुआ। टीम ने पहले सम्पूर्ण विभागीय गतिविधियों का एक प्रस्तुतिकरण दिया। तत्पश्चात पतंजलि की टीम की ओर से भी अभी तक कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय की संकायाध्यक्ष साध्वी डॉक्टर देवप्रिया, आईटी हेड कविंद्र सिंह सहित पतंजलि अनुसन्धान संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment