’पूर्वांचल उत्थान संस्था ने घाट निर्माण में विलंब को लेकर साधा सरकार पर निशाना
हरिद्वार। राजनीतिक उपेक्षा के चलते बहादराबाद में गंगनहर पुल के समीप छठ घाट का निर्माण अधर में लटका हुआ है। यूपी और उत्तराखंड के बीच सिंचाई विभाग की संपत्ति बंटवारा घाट के निर्माण में अड़चन बनी हुई है। लाख प्रयासों के बावजूद पक्के घाट के निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो सका है। छठ घाट का निर्माण नहीं होने के चलते पूर्वांचल समाज के लोगों के मन में भारी निराशा व्याप्त है। जबकि पूर्व में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़,रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक घाट निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं। इतना ही नहीं उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घाट का शिलान्यास कर पूर्वांचल समाज के लोगों के मन में उत्साह का संचार भी कर दिया था। घाट का शिलान्यास होने के उपरांत लोगों को आशा होने लगी थी कि जल्द ही पक्के घाट पर छठ पर्व का आयोजन हो सकेगा लेकिन अभी दूर की कौड़ी दिखाई दे रहा है। अब एक बार पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से घाट निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। गौरतलब है कि बहादराबाद-सिडकुल हाईवे पर गंगनहर पुल के समीप छठ घाट के निर्माण की मांग को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने यूपी एवं उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर एवं रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले हजारों की संख्या में पूर्वांचल के लोग बहादराबाद में गंगनहर पुल के समीप कच्चे घाट पर छठ पर्व मनाते चले आ रहे हैं। कच्चे घाट पर छठ पर्व के आयोजन के दौरान जान का जोखिम बना रहता है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल उत्थान संस्था लंबे समय से पक्का घाट का निर्माण कराने की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सरकार से गुहार लगा चुकी है। लेकिन नतीजा शुन्य है। बार-बार मांग करने के बावजूद प्रदेश सरकार छठ घाट का निर्माण कराने के लिए तैयार नहीं है। घाट निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन,स्थानीय जनप्रतिनिधि और उत्तराखंड की उदासीनता से पूर्वांचल समाज के लोग आहत हैं। पूर्वांचल समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए जनहित में सरकार को अविलंब घाट के निर्माण का आदेश पारित करना चाहिए। संस्था के महासचिव बीएन राय ने कहा कि घाट निर्माण के लिए पूर्वांचल उत्थान संस्था यूपी सरकार से भी घाट निर्माण में सहयोग की अपील करती है। घाट निर्माण की मांग करने वालों में रूप लाल यादव,वरूण शुक्ला,हरिश्याम यादव,रंजीता झा,अजीत कुशवाहा,अतुल राय,संतोष पांडेय, संजय पटेल,गौरव यादव,अनिल झा,दीपक कुमार झा,व्यास राय,प्रमोद यादव,विनोद यादव,गुलाब यादव,राज तिवारी,वीके त्रिपाठी,ऐश्वर्य पांडेय,विवेक तिवारी, रमेश पांडेय,पं तरूण कुमार शुक्ल, सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment