बहाराबाद से चोरी महिंद्रा थार को हरियाणा से किया बरामद
हरिद्वार। थाना बहादराबाद से महिन्द्रा थार चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हरियाणा के पलवल से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को चोरी की गयी गाड़ी समेत गिरफ्तार किया है,जबकि इस दौरान गिरोह का एक सदस्य फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ राजस्थान में चोरी सहित विभिन्न मामलों में 51 मुकद्मे दर्ज हैं। वाहन चोरी करने में एक्सपर्ट आरोपी को कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से चार हाई स्क्यिोरिटी नंबर प्लेट समेत आठ नंबर प्लेट,ऑटो डायग्नोस्टिक टूल व कनेक्टिंग वायर,स्पार्क मिंडा लॉक, मारूति सुजुकी लॉक,विभिन्न गाड़ियों की 69 चाबीयां,ग्राइंडर प्लेट, कपलर, प्रोग्राम, की टूल मैक्सप्रो,सुआ,की डीआइवाय,कंडक्टर मय लीड,टूल स्क्रियो नट बोल्ट,छोट लॉक,चाकू, रेती, मोहर,विभिन्न गाड़ियों की आरसी,आइडेंटी कार्ड आदि सामान बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में सीसीआर टावर में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को अत्मलपुर बोंगला निवासी मनीष कुमार ने घर के बाहर से महिन्द्रा थार चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश व चोरी की गयी महिंद्रा थार को बरामद करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर अलग-अलग राज्यों में भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस टीम हरियाणा के पलवल पहुंची और चोरों की तलाश करते हुए करमन टोल प्लाजा की और जाते हुए पुलिस टीम के साथ मौजूद मनीष कुमार ने पुलिस वाहन के आगे चल रही एक महिंद्रा थार के अपनी होने की तस्कदी की तो पुलिस टीम ने अपना वाहन महिंद्रा थार के आगे लगा दिया। पुलिस को देखकर आरोपियों ने वाहन को वापस कर भागने लगे। आरोपियों का भागता देख एसआई अशोक सिरसवाल ने फायर कर थार के टायर को पंचर कर दिया और सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रतन सिंह पुत्र बत्तू सिंह निवासी शिवनगर कालोनी जयपुर राजस्थान बताया। एसपी सिटी ने बताया कि रतन अपनी टीम के साथ मिलकर वाहनों के पूरे लाँक सिस्टम को बदलकर नया लाँक सैट कर नई चाबी की मदद से गाडी चोरी कर लेता था और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर भारत के अन्य राज्यों में बेच देता था। आरोपी इतने शातिर हैं कि नये सेंसर वाले वाहनों को कोडिंग मशीन से डिकोड करके, उसकी नई चाबी बनाकर साफ्टवेयर हैक कर चोरी कर लेते हैं। यदि कोई पुराना वाहन चुराते थे तो उसको मेवात, दिल्ती आदि स्थानों पर कटवा देते थे। रतन वर्ष 2017 में जेल में रहने के दौरान फरार आरोपी के सम्पर्क में आया और इसी महीने जमानत पर छूटने एवं भारत के कई राज्यों में चल रहे मुकदमों में हो रहे खर्चो से आर्थिक तंगी व अन्य कोई काम न जानने के कारण हरिद्वार आया व अपने साथी के साथ मिलकर बहादराबाद क्षेत्र से थार चोरी को अंजाम दिया। जिसे वह मेवात में बेचने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही हरियाणा पुलिस के सहयोग से उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस टीम में बहादराबाद थाना प्रभारी रविन्द्र शाह,एसआई अशोक सिरसवाल,एसआई हेमदत्त भारद्वाज,एसआई जगमोहन सिंह,कांस्टेबल राहुल देव, रणजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।
Comments
Post a Comment