हरिद्वार। अवैध रूप से शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी निशू शर्मा उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी जय मां गंगे भोजनालय भीमगोड़ा के कब्जे से देशी शराब के 28 पव्वे बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी व हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार शामिल रहे। हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टा सामग्री समेत एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए सटोरिए बिकाउ पटेल पुत्र साधु पटेल निवासी बड़ी सड़क मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर के कब्जे से पुलिस ने सट्टा पर्ची, पैन व 1350 रूपए की नकदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment