हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी एवं हाईवे अथॉरिटी को पत्र लिखकर हाईवे की साइड रोड, पुलो एवं शहर की अंदरुनी सड़को, कालोनियों की सड़कों पर बारिश से हुए बड़े बड़े गद्दों का जल्दी से जल्दी पैचवर्क कराने की मांग की है। ईमेंल केग माध्यम से भेजे पत्र मे सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से सड़को पर जगह-जगह गढ़ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आवागमन, यातायात तो बाधित हो ही रहा है। गढ्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सेठी ने कहा कि ज्वालापुर सिंहद्वार से लेकर दुधाधरी तक हाईवे की साइड रोड बहुत खराब हो चुकी है। जिसके लिए हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित किया जाए कि बारिश की रफ्तार धीमी होते ही रोड़ का पैचवर्क कराए। साथ लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम, एचआरडीए को शहर की कालोनियों की सड़को को ठीक करवाने के निर्देश दिए जाएं। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा,राज वर्मा, खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर,उमेश चौधरी, विनेश शर्मा, एसएन तिवारी,पंकज माटा,अनिल कुमार,हरीश भट्ट,शिवेश महेश्वरी,पवन पांडेय,मनोज कुमार, जिला मंत्री रवि बांगा, गोपी शर्मा, दीपक मेहता, महेश चौधरी शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment