हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जगजीतपुर और आसपास की कालोनियों के घरों और दुकानों को निशाना बनाने की फिराक में थे। मातृ सदन पुल के दूसरी तरफ बैरागी कैंप से गिरफ्तार किए गए आरोपियों गगन पुत्र पवन निवासी अजीतपुर,गौरव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी बेल मंडी जगजीतपुर, सूरज पुत्र नरेंद्र निवासी अजीतपुर व कपिल पुत्र पप्पू निवासी पंचायत घर जगजीतपुर के सामने के कब्जे से हथौड़ी,पेचकस,रिंच,छेनी आदि उपकरण बरामद हुए हैं। गौरव शर्मा एनडीपीएस एक्ट व सूरज को पुलिस चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,एसआई उपेंद्र सिंह,हेडकांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल सुनील चौहान व गजय तोमर शामिल रहे।
Comments
Post a Comment