नर सेवा ही नारायण सेवा है-संत बालकदास
हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री धु्रव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के परमाध्यक्ष संत बालकदास महाराज के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने संयुक्त रूप से चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रोगियों को जीवन प्रदान करने में चिकित्सक निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक रोगी की सेवा से ही अपनी कार्यशैली को दर्शाता है। चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऋषि मुनिया की भूमि है। वह दिन दूर नहीं है,जब भारत विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि संत बालकदास महाराज द्वारा श्यामपुर क्षेत्र में गरीब असहाय निर्धन परिवारों की इलाज से मदद पहुंच रहे हैं। निःशुल्क चिकित्सा शिविर अवश्य ही ग्रामीणों के लिए संजीवनी साबित होगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र के अनेकों ग्रामीण अस्पताल में इलाज कराते हैं। अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। सरकार भी लगातार चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्रामीणों के लिए बेहतर साबित हो रहे हैं। श्री धु्रव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के परमाध्यक्ष संत बालकदास ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। लगातार निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। शनिवार को लगाए गए चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने चिकित्सकों से परामर्श के साथ आंखों की जांच,बीपी,शुगर,बुखार आदि बीमारियों का इलाज कराया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामीण रात दिन अस्पताल से चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सुविधाएं भी ग्रामीणों को दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार भी इस तरह के सेवा के प्रकल्प चलाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रमोद प्रजापति, सीमा चौहान,अनिल अरोड़ा,संजय गुप्ता सहित क्षेत्र के कई जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment