हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौकीदासोवाली में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया, यों तो विद्यालय में सभी राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं,पर आज का दिन विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत के साथ विद्यालय के दो उदीयमान खिलाड़ी बच्चों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना में होने से कार्यक्रम की धूमधाम चौगुनी हो गयी। आज ही के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2022 के अवसर पर राज्य में नवोदित खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह कहते हुए किया था कि“मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरुआत करने के लिए हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद के जन्मदिन से बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता था। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना में चयन हेतु विभिन्न स्तरों न्याय पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ततपश्चात जनपद स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को विभिन्न मानकों पर परखने के बाद सभी मनको में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्तराखण्ड राज्य में स्थायी निवासी विद्यार्थियों को प्रति माह 1500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसका उपयोग वे अपनी प्रतिभा के उन्नयन में कर सकें। हरिद्वार जिले में बहादराबाद ब्लॉक के न्याय-पंचायत लालढांग क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौकी दासोवाली से दो बच्चों का चयन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लैगशिप योजना ‘‘ मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना (आयु 08 से 14 वर्ष)‘‘ में होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त दोनों चयनित विद्यार्थियों के स्वागत के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया। आयु वर्ग 09-10 वर्ष में छात्रा कुमारी निधि रावत और आयु वर्ग 10-11 वर्ष में छात्र अमन का चयन उक्त खेल छात्रवृति योजना 2023-24 में हुआ है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौकी दासोवाली के उक्त दोनों विद्यार्थियों द्वारा न्याय-पंचायत से जनपद स्तर तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उक्त छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। पहले न्याय-पंचायत स्तर पर 30 से अधिक विद्यालयों के मध्य आयोजित चयन प्रतियोगिता में दोनों के अपने आयु-वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया फिर विकासखण्ड बहादराबाद में अव्वल स्थान प्राप्त कर जनपद हरिद्वार हेतु अपना स्थान सुनिश्चित कर जनपद स्तर पर भी अव्वल रहते हुए यह छात्रवृत्ति अपने नाम की। उक्त प्रतियोगिता का परिणाम जारी होते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज नौटियाल एवं शिक्षक रियाज अली को फोन एवं सोशल मीडिया पर बधाईयाँ मिलनी शुरू हो गयी। प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके विद्यालय को प्राप्त यह उपलब्धि उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग द्वारा खेलों को भी पाठ्यचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाये जाने का परिणाम है, जिससे राज्य के सरकारी विद्यालयों में बेहतरीन शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ पाठ्य-सहगामी क्रिया कलापों को भी विद्यालय पाठ्यचर्या का अनिवार्य अंग बनाया गया है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद देते हुए राज्य के नवोदित खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ने प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करने पर आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके विद्यालय में बच्चों के खेलने हेतु मैदान की व्यवस्था न होना उनके लिए कोई बाधा नही उत्पन्न कर पाया क्योंकि उनके द्वारा विद्यालय परिसर से लगी वन भूमि का उपयोग एथलेटिक्स खेलो की तैयारियों हेतु किया जाता है,एवं खो-खो एवं कबड्डी हेतु विद्यालय परिसर के अंदर ही तैयारी करवायी जाती है। जिसमे उनको सहयोगी शिक्षक रियाज अली से बराबर का सहयोग प्राप्त होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी विभागीय खेल प्रतिस्पर्द्धाओं हेतु भी उनके द्वारा विद्यालय में तैयारियां करवायी जा रहीं हैं,एवं अगले वर्ष उनका लक्ष्य अपने विद्यालय से और अधिक संख्या में उक्त छात्रवृत्ति हेतु बच्चों के चयन का है।शिक्षकों के प्रयास और छात्रों की लगन के चलते विद्यालय को यह उपलब्धि अर्जित हुई है। इससे पूर्व भी इसी राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्रा कु0निशु ने एथलेटिक्स खेलों में प्रादेशिक स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहराया था।
Comments
Post a Comment