पतंजलि के विविध क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को ईरान में प्रारम्भ करने पर गहन विचार-विमर्श
हरिद्वार। ईरान के उप-कृषि मंत्री अलिरेजा पेयमनपा के नेतृत्व में ईरान का एक प्रतिनिधि मण्डल पतंजलि योगपीठ में पहुँचा, जहाँ पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पतंजलि द्वारा किए जा रहे जनसेवा व अनुसंधान के कार्यों की ईरान सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा न केवल प्रशंसा की गई अपितु पतंजलि के उत्पादों व पतंजलि के विविध क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को ईरान में प्रारम्भ करने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने योगगुरू स्वामी रामदेव से भी आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पतंजलि फूड्स लि.के एम.डी. रामभरत,प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान डॉ.मौलाना कल्बे रुशैद रिजवी, ईरान व्यापार संवर्धन संगठन के उप-प्रमुख मोहम्मद सादेघ घनादजादेह,आई.टी.पी.ओ. के प्रशासन महानिदेशक मोहम्मद हसन अर्गी तथा ईरान दूतावास दिल्ली भारत के वाणिज्यिक परामर्शदाता डॉ.होसैन बामिरी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment