नेशनल वुशु कोच आरती सैनी को ’लाइव अचीवमेंट अवार्ड’ से किया गया सम्मानित,
खेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक- स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार। डायनेमिक स्पोर्ट्स अकैडमी मिस्सरपुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन किया इस अवसर पर खेल प्रेमियों ने हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को याद किया उनकी स्मृति में हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने विभिन्न खेलों में अपनी सेवाएं देने वाले 9 खिलाड़ियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया समारोह में पिछले एक दशक से लड़कियों को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण देने वाली नेशनल वुशु कोच आरती सैनी को सामाजिक संस्था जन अधिकार अभियान की ओर से ’लाइव अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजा गया मुख्य अतिथि ने उन्हें शॉल,अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है खेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक है खेलों से जहां मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं उन्हें खेल समाज से जोड़ते हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें पहचान दिलाते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के तहत खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में नई खेल नीति लागू करके खेलों को बढ़ावा दिया है और उन्हें रोजगार से जोड़ा है पहली बार खेलों को लेकर उत्तराखंड की सरकार ने इतनी व्यापक खेल नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होना चाहिए और ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए उस क्षेत्र में डायनेमिक स्पोर्ट्स अकैडमी और डिस्टिक वुशु एसोसिएशन अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि बचपन में छात्र-छात्राओं को जिस ओर ढाला जाएगा,वह इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर डिस्टिक वुशु एसोसिएशन आरती सैनी ने अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान विजय खड़का (मार्शल आर्ट वुशु,देहरादून),प्रकाश जोशी (क्रिकेट,हरिद्वार),विपिन(मार्शल आर्ट, रुड़की ,भारत भूषण (एथलीट्स,हरिद्वार),विपिन शाह(खेल शिक्षक,डी.ए.वी,जगजीतपुर),संजय चौहान (बास्केटबॉल हरिद्वार),विनोद कुमार(खेल शिक्षक,श्रीचंद्र भगवान इंटर कॉलेज शाहपुर, हरिद्वार),संदीप सैनी(फुटबॉल,हरिद्वार) एवं अमित कुमार (आचार्य कुलम) को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार शर्मा,समाजसेवी कमलाजोशी,शिक्षाविद रश्मि चौहान,नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा,अमित कुमार सैनी,मयंक चौहान,पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार सैनी,संदीप शर्मा, समाजसेवी नितिन राणा,दिनेश कश्यप,इशू,गौरव कश्यप, ईशा सैनी,इशिका शर्मा,तुषार गौतम, अभिनव कुमार सैनी,मिथिलेश शर्मा,सुनीता,पूनम,लवकुश,शिवांश,नमन चौहान,प्रदीप चौहान, कातिक शर्मा आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment