हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के प्रतिंधिमंडल के साथ विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर पॉड टैक्सी परियोजना का रूट परिवर्तन किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। सुनील सेठी ने कहा कि जिस रूट को पॉड टैक्सी के संचालन के लिए चुना गया, उससे व्यापार तो प्रभावित होगा ही आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने परियोजना की डीपीआर तैयार करते समय भौगोलिक परिस्थितियों का भी ध्यान नहीं रखा है। प्रस्तावित रूट पर भूमिगत विद्युत, रसोई गैस, पेयजल व सीवर लाइन मौजूद हैं। जिन पर करोड़ों रूपए खर्च हो चुके हैं। पास ही स्थित पहाड़ों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। सरकार व प्रशासन की और पहाड़ों के ट्रीटमेंट का प्लान तैयार किया जा रहा है। ऐसे में रूट को बदला जाना ही हितकर है। सुनील सेठी ने बताया कि नगर विधायक मदन कौशिक ने उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एवं मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता कर प्रस्तावित रूट को देखते हुए पुनः एक बार रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं जनता की भावनाओ के अनुरूप रूट परिवर्तन के लिए बात रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment