हरिद्वार। बुलेट मोटरसाईकिल चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है और वर्तमान में अहबाब नगर में रह रहा था। नीरज कुमार निवासी विष्णु लोक कालोनी ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर शास्त्री नगर स्थित उसके दोस्त के घर के बाहर से बुलेट मोटरसाईकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास से शम्मी पुत्र सलीम अहमद निवासी मौहल्ला गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह थाना नकुड जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को चोरी की गयी बुलेट मोटरसाईकिल समेत दबोच लिया।
Comments
Post a Comment