हरिद्वार। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की रसियाबड़ साइट से सरिया, लोहे की प्लेट आदि चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कंपनी के सुपरवाइजर ने चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने कबाड़ी को चोरी किया गया माल बेचते हुए चोरी को अंजाम देने वाले श्यामपुर निवासी नेत्रपाल पुत्र रामकुमार व धीरज पुत्र शीशराम व कबाड़ी आबिद पुत्र मोहम्मद निवासी मनकुआं धामपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान चोरी में प्रयुक्त रेहड़ा बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल, एसआई शशिभूषण जोशी,एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल रविंद्र भंडारी, होमगार्ड ब्रह्मपाल शामिल रहे। इसके अलावा थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चंडीघाट झुग्गी बस्ती के पास से गिहरफ्तार किए गए सोनू कुमार पृत्र भूसी निवासी बिहार हाल निवासी चंडीघाट झुग्गी बस्ती के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment