हरिद्वार। घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की गयी इनवर्टर की बैटरी बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला चाकलान निवासी नीतू चौहान ने उनके घर का ताला तोड़कर इनवर्टर की बैटरी चोरी कर लिए जाने के संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्रिमूर्ति नगर बाग के पासे हारून उर्फ मच्छी चावल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से इनवर्टर की बैटरी बरामद की गयी है। पुलिस टीम में एसआई गिरीश चंद, कांस्टेबल बृजमोहन व मनोज डोभाल शामिल रहे।
Comments
Post a Comment