हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा है कि कुछ लोग पत्रकार बनकर शहर में निमार्ण स्थलों पर पहुचकर अवैध धनवसूली का कार्य कर रहे है,ऐसे लोगों के खिलाफ प्राधिकरण वैधानिक कार्यवाही करेगा। उन्होने कहा कि कुछ समाचार पत्रों तथा चैनलों में शहर में अवैध निर्माण होने की खबरें चलाते है,ऐसे मामले में संबधित पत्रकार प्राधिकरण से सम्पर्क कर स्थिति साफ कर ले,अन्यथा प्राधिकरण ऐसे मीडिया संस्थानों के खिलाफ वैधानिक तरीके से कारवाई भी करेगा। शनिवार को प्राधिकरण सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि प्राधिकरण का कार्य विकास कार्य करना है। भवन निर्माण का मानचित्र पास करना भी प्राधिकरण का ही कार्य है,लेकिन प्राधिकरण मानचित्र पास करने से पूर्व सिंचाई विभाग,बिजली विभाग,अग्निशमन सहित अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र वांछित करता है,जिसके मानचित्र के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न होता है,उसका मानचित्र प्राधिकरण द्वारा पास किया जाता है,लेकिन कुछ पत्रकार शहर में हो रहे निर्माण कार्यों में को लेकर प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाते है। प्राधिकरण में शिकायत करते है और फिर पत्रकार बनकर अवैध वसूली और दलाली करने वाले का कार्य करते है। ऐसे कथित पत्रकारों के खिलाफ प्राधिकरण सबसे सख्त कार्रवाई करेगी। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए अब ठोस कार्य योजना बना ली है ताकि वेवजह प्राधिकरण को बदनाम करने वालों से सख्ती सेे निपटा जा सके। कहा कि कुछ कथित पत्रकार भवन निर्माण के दौरान भवन स्वामी का उत्पीड़न करते हैं। कहा कि प्राधिकरण के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को अपने आरोपों को सिद्ध करना होगा अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होने दोहराया कि मानचित्र स्वीकृत करने से पूर्व कई विभागों से एनओसी ली जाती है। गंगा किनारे 200मीटर के दायरे में निर्माण कार्य का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गंगा का मामला सिंचाई विभाग का है,जब सिंचाई विभाग एनओसी देता है,तो फिर प्राधिकरण कैसे इसको रोक सकता है। वार्ता के दौरान प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान तथा कार्यालय अधीक्षक विनोद राव सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment