Skip to main content

भारतीय उपमहाद्वीप की ओर प्रस्थान कर चुके है यूरोप के वन्य-पक्षी

 


हरिद्वार (कमल मिश्रा)। अंतर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक व गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के पूर्व कुलसचिव व प्रोफेसर एमेरिटस डॉ दिनेश भट्ट ने बताया की न केवल हजारों जलीय पक्षी अपितु गोरिया के साइज से भी छोटे पक्षी विदेश से भारत की ओर शीतकाल प्रवास हेतु  प्रतिवर्ष आती है। प्रोफेसर भट्ट इन दोनों यूरोप व कनाडा की यात्रा पर है जहां वह अपने सहयोगी मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर एरीना व अन्य वैज्ञानिकों के संपर्क में रहकर यूरोप से भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाली छोटी व वन्य पक्षी प्रजातियों के बारे में डाटा एकत्रित कर रहे हैं। प्रोफेसर भट्ट द्वारा दी गई जानकारियां बड़ी रुचिकर है। उनके अनुसार यूरोप के सदूर पश्चिम क्षेत्र जैसे फिनलैंड,नॉर्वे,स्वीडन,पोलैंड,बुल्गारिया,यूक्रेन और रूस से छोटे वन्य पक्षीयो की कई प्रजातियां जैसे रीड वॉरवलर,रोज फिंच,रेड स्पॉटेड ब्लू थ्रोट,चीफ चौफ, पेडी फील्ड वारवलर,सिट्रिन वेगटेल,ब्लू रॉक थरस इत्यादि। साइबेरिया से आने वाले छोटे पक्षियों में साइबेरियन ब्लू रोबिन,साइबेरियन रूबी थ्रोट,पलाश लीफ वारवलर,डसकी वारवलर, बुटेट वारब्लर इत्यादि है। स्विस पक्षी विज्ञान इंस्टिट्यूट स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिक साइमन के नेतृत्व में स्वीडन,बुल्गारिया,हेलसिंकी के वैज्ञानिकों ने यूरोप से भारतीय उपमहाद्वीप में पक्षियों के आने वाले मार्ग यानी फ्लाईवे का निर्धारण किया। उन्होंन रोजफिंच नमक पक्षी पर जिओ लोकेटर ट्रांसमीटर के माध्यम से इस महत्वपूर्ण फ्लाईवे का पता लगाया। प्रोफेसर दिनेश भट्ट ने बताया कि सबसे आश्चर्यजनक और रुचिकर बात यह है कि यह छोटे छोटे पक्षी काला सागर (जो यूक्रेन के ठीक नीचे होने से आजकल युद्ध क्षेत्र भी है),उसके बाद कोकासस पर्वत माला,तत्पश्चात कैस्पियन सागर और अल-ब्रज पर्वतमाला,हिंदू कुश पर्वत या थार के रेगिस्तान को पार कर हिंदुस्तान में पहुंचते हैं। यह यात्रा लगभग 8000 किलोमीटर की होती हैस भारत में बसंत ऋतु आने के बाद ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत में यह पक्षी पुनःइसी मार्ग से यूरोपीय देशों में अपने-अपने जंगलों में प्रजनन हेतु पहुंच जाते हैं क्योंकि तब तक वहां बर्फ पिघल चुकी होती है और पक्षियों को घोसला बनाने हेतु अनुकूल माहौल मिल जाता है। प्रोफेसर दिनेश भट्ट ने एक रुचिकर जानकारी साझा की। बताया कि प्रवासी पक्षी प्रवास गमन से पूर्व कुछ हफ्ते तक ज्यादा मात्रा में भोजन करते हैं और अपना वजन दुगना कर देते हैं। प्रवासी पक्षियों के लिए यह प्रकृति का वरदान है। पक्षियों के शरीर में चर्बी के रूप में जमा हुआ यही भोजन माइग्रेशन के समय शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और इतनी ऊर्जा प्रदान करता है की एक छोटा पक्षी लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा एक दिन में कर लेता है और कई दिन तक बिना खाए पिए चल सकता है। यानी रात के समय भी यह छोटा पक्षी यात्रा करते हैं और प्राय रात में ही यात्रा प्रारंभ भी करते हैं। प्रोफेसर भट्ट ने बताया की कनाडा के क्यूबिक शहर के आसपास के जंगलों में भ्रमण के दौरान उन्हें छोटे प्रवासी पक्षियों के झुंड दिखाई दिए जो कई दिशाओं से आकर के वृक्षों के आसपास रात उड़ान के लिए इकट्ठा हो रहे थे। उन्होंने बताया कि कनाडा के अधिकांश पक्षी शीतकाल में दक्षिणी अमेरिका, मेक्सिको और ब्राजील की यात्रा करते हैं। रात्रि काल में दिशा ज्ञान हेतु इनकी चौच पर संभवत जिओ मैग्नेटिक सेंसर होते हैं व्हाइट क्राउंड स्पैरो पर हुए शोध कार्य से यह ज्ञात हुआ है की यह पक्षी माइग्रेटरी रूट पर लगभग 60ःकम सोया था और यह भी अनुमान लगाया जाता है कि इनका आधा दिमाग ही सोता है और आधा दिमाग जागृत रहता है स यह भी प्रकृति की एक अनमोल देन इन पक्षियों को है। दूसरे शब्दों में कहें तो शीतकाल में यूरोप में बर्फबारी के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों होने पर प्रकृति ने इनके शरीर में विशेष प्रकार की शारीरिक व मानसिक व्यवस्था की है ताकि यह छोटे से छोटा पक्षी भी भारतीय उपमहाद्वीप सहित दक्षिणी एशिया मैं धूप का आनंद ले सकें। प्रोफेसर भट्ट ने अपने सर्वे में पाया कि यूरोप और कनाडा के शहरों में कांच की बहू मंजली इमारतें माइग्रेशन के समय इन छोटे पक्षियों को रात्रिमें अत्यधिक नुकसान पहुंचाते हैंस और इन बिल्डिंगों से टकराकर इनके झुंड की मृत्यु हो जाती है। यह भी पाया गया है कि शहरों की लाइट भी इन्हें भ्रमित करती है। अवगत हो की अन्य पॉल्यूशन की तरह लाइट को भी पॉल्यूशन माना गया है जो न केवल वन्यजीवों अपितु मानव को भी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रायः सितंबर माह में यूरोप और केंद्रीय एवं उत्तरी एशिया के क्षेत्र से 60 से 70ः पक्षी बर्फ गिरने से पूर्व ही अफ्रीका व दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में शरद ऋतु बिताने पलायन कर जाते हैं। इस सितंबर में मास्को वह कनाडा के अनेक शहरों जैसे ओटावा,किंग्सटन ,टोरंटो,क्यूयूबैक मेसीसोगा व ग्रामीण क्षेत्रों में और यहां तक की सिटीज के बगीचों में भी नाम मात्र के ही पक्षी दर्शन होते हैं यदा कदा गोरिया,डब,पिजन के दो चार छोटे छोटे झुंड देखने को मिलते हैं। यहां ठंड पड़ने से पतझड़ शुरू हो गया है। अभी हाल ही में शोध छात्र इकबाल अली खान ने पूर्वी लद्दाख में बूटेड बारबलर की साइटिंग की है और जैसा कि बताया गया है यह प्रवासी पक्षी सेंट्रल रूस व चीन में प्रजनन करता है।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...