हरिद्वार। शिवालिक नगर वासियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को ज्ञापन देकर डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति एवं वाचनालय बनवाने के लिए अटल वाटिका के पास खाली जमीन प्रदान करने का आग्रह किया है। पालिका अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को 1 सप्ताह में प्रस्ताव पास कर अंबेडकर भवन के लिए जमीन का आवंटन करने का आश्वासन दिया है। सीपी सिंह ने बताया कि डा.भीमराव अंबेडकर मूर्ति की स्थाना एवं वाचनालय निर्माण के लिए सात हजार स्कवायर फीट जमीन की आवश्यकता है। पालिका अध्यक्ष ने जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया है। जमीन उपलब्ध होने पर जल्द से जल्द मूर्ति की स्थापना एवं वाचनालय का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि बाबा साहेब डा.अंबेडकर सभी के मार्गदर्शक हैं। उनकी मूर्ति स्थापित होने और वाचनालय का निर्माण होने से लोगों को उनके जीवन दर्शन को जानने का अवसर मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में ब्रह्मपाल सिंह,चंद्रपाल सिंह,तेजपाल सिंह,डा.पवन कुमार, आरएल सुमन,अश्वनी कुमार,अरविंद कुमार,अनिल कुमार,राजेंद्र श्रीवास्तव, अशोक उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment