हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों व पूर्व में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त रहे लोगों की थाना परिसर में परेड ली और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एसएसपी के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने बृहष्पतिवार को थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों व शराब के अवैध कारोबार में लिप्त रहे लोगों की परेड ली। साथ ही सभी को किसी भी अपराध मे संलिप्त पाए जाने पर कडी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी व थाना क्षेत्र मे जो भी कार्य कर रहे हैं, उसका विवरण थाना पुलिस को देने तथा हर महीने थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment