हरिद्वार। पुरानी अनाज मंडी में दुकान के गल्ले से चारी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 23,190 रूपए बरामद किए हैं। पुरानी अनाज मंडी निवासी आयुषी सिखौला पत्नी मयंक गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर दुकान के गल्ले से पैसे चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना कर रही बाजार चौकी प्रभारी एसआई संदीपा भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी पार्क से राजन उर्फ कलुआ पुत्र श्रवण निवासी बाल्मिीकि बस्ती बकरा मार्केट के पास व एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment