ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को
हरिद्वार। उत्तराखंड खेल संघ द्वारा 1 अक्टूबर को दसवीं ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए उत्तराखंड खेल संघ के अध्यक्ष ललित जिंदल ने बताया कि एक अक्टूबर को भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में हरिद्वार के अलावा देहरादून, सहारनुपर,मेरठ,गाजियाबाद आदि जनपदों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। ललित जिंदल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 20मिनट 5 सेकंड का होगा और कुल 7 राउंड होंगे। विजेता खिलाड़ियों को श्रेणी के अनुसार कुल 33500 रूपए की राशि पुरूस्कार के रूप में वितरित की जाएगी। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के अलावा किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। ललित जिंदल ने बताया कि उत्तराखंड खेल संघ के उद्देश्य है कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ खेल भूमि के रूप में पहचान मिले। इसके लिए खेलों को बढ़ावा देने के साथ बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के लगातार प्रयोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों में रूचि रखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को उचित मार्गदर्शन के साथ संसाधन भी उत्तरखंड खेल संघ की और से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोषाध्यक्ष डा.मुकुल बेंजवाल ने कहा कि शतरंज के प्रति बच्चों व युवाओं में रूचि बढ़ाने तथा शतरंज को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखंड की प्रतिभाएं विभिन्न खेलों में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं। आने वाले समय में शतरंज के खेल में भी उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। प्रैसवार्ता के दौरान उत्तराखंड खेल संघ के संरक्षण एसपी अग्रवाल,सचिव राहुल बत्रा,उपाध्यक्ष अमित चौहान, मीडिया प्रभारी नरेश मित्तल भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment