हरिद्वार। अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। खाला टीरा गांव में कच्ची शराब बेचे जाने की सूचना पर सिडकुल पुलिस ने मौके पर छापामारी कर मांगेराम पुत्र जगन को 20 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी कुलदीप पुत्र धर्मपाल मौके से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनीषा नेगी, कांस्टेबल मनीष व वीरेंद्र शामिल रहे।
Comments
Post a Comment