हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि विद्यालय में परीक्षाएं 20नवम्बर से शुरू होंगी। बीए,बीकॉम,बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के परीक्षा फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा समर्थ पोर्टल को खोल दिया गया है। प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि प्रथम सैमेस्टर के छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा फार्म भरने के पश्चात महाविद्यालय से परीक्षा फार्म को वैरिफाई करवाने के बाद ही अपना परीक्षा शुल्क समर्थ पोर्टल पर जमा कर सकेंगे। परीक्षाएं शुरू होने से पूर्व छात्र-छात्राओं को अपना परीक्षा फार्म 07 नवम्बर तक हार्ड कापी में महाविद्यालय में जमा करना होगा। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनायी गयी है।
Comments
Post a Comment