हरिद्वार। समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने यूपी सिंचाई विभाग निर्माण खंड रूड़की के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर संत रघुवीर सिंह मार्ग का पुनर्निर्माण और सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है। पत्र में बागम्बरी शर्मा ने बताया है कि कनखल को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले संत रघुवीर सिंह मार्ग की हालत बेहद खस्ता है। प्रतिदिन अनेक वीआईपी से मार्ग से आते जाते हैं। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक भी कनखल स्थित पौराणिक मंदिरों में आने जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। बड़ी संख्या में लोग इसी मार्ग से होकर सुबह शाम सैर के लिए नहर पटरी पर जाते हैं। इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण सड़क की हालत बेहद जर्जर है। सड़क में जगह-जगह गढ्ढे हो चुके हैं। नहर के किनारे से भैसा बुग्गी वालों के रेत भरने के कारण पूरी सड़क पर रेत फैला रहता है। सड़क के किनारे पर जगह-जगह कंटीली झाड़िया उग आयी हैं। जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बागम्बरी शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि सड़क का एक छोर से दूसरे छोर तक पुनर्निर्माण कराया जाए। सड़क के दोनों किनारों पर पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए फुटपाथ बनाए जाएं। सड़क के नहर की तरफ वाले किनारे पर जाल लगाया जाए। जिससे अनाधिकृत खनन पर रोक लगेगी और रेत सड़क पर नहीं फैलेगा। सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाए।
हरिद्वार। समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने यूपी सिंचाई विभाग निर्माण खंड रूड़की के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर संत रघुवीर सिंह मार्ग का पुनर्निर्माण और सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है। पत्र में बागम्बरी शर्मा ने बताया है कि कनखल को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले संत रघुवीर सिंह मार्ग की हालत बेहद खस्ता है। प्रतिदिन अनेक वीआईपी से मार्ग से आते जाते हैं। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक भी कनखल स्थित पौराणिक मंदिरों में आने जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। बड़ी संख्या में लोग इसी मार्ग से होकर सुबह शाम सैर के लिए नहर पटरी पर जाते हैं। इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण सड़क की हालत बेहद जर्जर है। सड़क में जगह-जगह गढ्ढे हो चुके हैं। नहर के किनारे से भैसा बुग्गी वालों के रेत भरने के कारण पूरी सड़क पर रेत फैला रहता है। सड़क के किनारे पर जगह-जगह कंटीली झाड़िया उग आयी हैं। जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बागम्बरी शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि सड़क का एक छोर से दूसरे छोर तक पुनर्निर्माण कराया जाए। सड़क के दोनों किनारों पर पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए फुटपाथ बनाए जाएं। सड़क के नहर की तरफ वाले किनारे पर जाल लगाया जाए। जिससे अनाधिकृत खनन पर रोक लगेगी और रेत सड़क पर नहीं फैलेगा। सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाए।
Comments
Post a Comment