हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन हरिद्वार की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध मे बैठक आयोजित हुई। बैठक में टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि चारधाम यात्रा सीजन में हरिद्वार जनपद में रजिस्टर्ड गाड़ियों के अतिरिक्त अन्य राज्यों की गाड़ियां भी ऑल इण्डिया बेस का लाइसेंस बनाते हुये हमारे व्यवसाय को प्रभावित कर रहे हैं। इस व्यवसाय में ऐसे लोग भी लिप्त हैं,जिनके पास न तो अपनी गाड़ी हैं और न ही इस व्यवसाय से उनका कोई लेना-देना है,वे भी कमीशन बेस पर कार्य करते हुये रेलवे स्टेशन स्थित पार्किग सहित विभिन्न पार्किंग स्थलों से गाड़ियां बुक करा रहे हैं,जिससे हमारे व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन की समस्याओं को ध्यान से सुना तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में एक रोस्टर तैयार कर लिया जाये, इसके तहत जांच करते हुये आई0पी0सी0 की धाराओं में चालान किया जाये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारियों से भी बातचीत की जायेगी। इस अवसर पर डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त,सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल सहित टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन हरिद्वार के सम्बन्धित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment